कौन सा है दुनिया में वो एकमात्र ऐसा देश, जिसे कोई नहीं पहना पाया गुलामी की जंजीरें?
Quiz: आज हम आपके सामने फिर से एक रोचक सवाल के साथ हाजिर हैं. आज का सवाल बहुत ही अनोखा और बहुत ही नॉलेज से भरा है. यह सवाल कई बार कॉम्पिटीटिव एग्जाम में भी पूछा जा चुका है. आज हम आपसे बस इतना जानना चाहते हैं कि आखिर दुनिया में वो कौन सा देश है, जिसे आज तक कोई गुलाम नहीं बना पाया?
1/2
सवाल - आज आपको सिर्फ उस देश का नाम बताना है, जो आज तक कभी किसी का गुलाम नहीं रहा.
2/2
जवाब - दरअसल, भारत का पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) वो एकमात्र ऐसा देश है, जो कभी किसी का गुलाम नहीं हुआ. नेपाल शुरू से ही एक स्वतंत्र देश रहा है. इस देश पर अंग्रेज ही नहीं बल्कि कोई भी शासक कभी राज नहीं कर पाया है.