Knowledge: 16 साल के सचिन ने पहले मैच में बनाए थे 15 रन; यहां जानें क्रिकेट के ऐसे ही 5 Unknown Facts

अश्विन सोलंकी/नई दिल्लीः Unknown Cricket Facts: पिछले दिनों ICC द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट विश्व कप का समापन हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. दुनियाभर में क्रिकेट को लेकर अलग ही लेवल का जज्बा और जुनून है, इंडिया में तो क्रिकेट प्रेमियों की कमी ही नहीं. यहां क्रिकेट के 5 Unknown Facts का जवाब देकर टेस्ट करें अपना क्रिकेटिंग नॉलेज. देश की गली-गली में क्रिकेट प्रेमी और एक्सपर्ट मिलेंगे. जिन्हें क्रिकेट के बारे में कई तरह के फैक्ट्स और मैच की कहानियां मुह जबानी याद होंगी. लेकिन हम लेकर आए हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स, जिनके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी.

अश्विन सोलंकी Nov 16, 2021, 12:56 PM IST
1/6

किस टॉप ऑर्डर* बल्लेबाज ने वन-डे इंटरनेशनल में शेन वार्न (Shane Warne) से ज्यादा विकेट लिए हैं.

* एक से तीन नंबर तक के बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

2. शाकिब-अल हसन (Shakib-Al Hasan)

3. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

4. जाक कालिस (Jacques Kallis)

2/6

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा कितने रन बने हैं?

1. 37

2. 43

3. 36

4. 77

3/6

किस बल्लेबाज ने वन-डे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही मैच में शतक जड़ा है?

1. रिक्की पोंटिग (Ricky Ponting)

2. विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards)

3. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

4. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

4/6

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहा है?

1. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

2. कर्टनी वॉल्श (Courteny Walsh)

3. स्टीव वॉ (Steve Waugh)

4. शिवनारायाण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul)

5/6

किस टेलेंडर गेंदबाज* का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर सचिन तेंदुलकर से ज्यादा है?

* 8 से 11 नंबर पर बेटिंग पर करने वाला बल्लेबाज. प्रमुख रूप से गेंदबाज. 

1. डेनियल विटोरी (Daniel Vettori)

2. गैरी सॉबर्स (Garry Sobers)

3. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

4. वसीम अकरम (Wasim Akram)

6/6

यहां देखें सभी 5 सवालों के सही जवाब

A. 3- सनथ जयसूर्या के 323 विकेट हैं. जबकि टेस्ट में 708 विकेट लेने वाले शेन वार्न के वन-डे इंटरनेशनल में 293 विकेट हैं. 

B. 4- 1990 में न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच मैच हुआ. वेलिंगटन के बॉलर बर्ट विन्से (Bert Vance) ने एक ओवर में 77 रन दे दिए थे, जिसमें उन्होंने एक्सट्रा गेंद समेत कुल 22 बॉल फेंकी थीं. 

C. 3- महेला जयवर्धने ने 2007 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 115 रन और 2011 विश्व कप फाइनल में इंडिया के खिला 103 रन बनाए थे. विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. 

D. 4- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श 132 टेस्ट मैचों में 61 बार नॉट आउट रहे हैं.

E. 4- वसीम अकरम ने टेस्ट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 रन हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link