ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, एडमिशन लेने के लिए बेचना पड़ेगा घर

Top 10 Most Expensive Schools of India: देश भर में नर्सरी दाखिले की दौड शुरू हो गई. पेरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए अच्छें से अच्छे स्कूल की तलाश में जुट गए हैं. हर पेरेंट्स का सपना होता है कि वो अपने बच्चे का एडमिशन शहर के सबसे बेहतरीन स्कूल में करवाए. ऐसे में आज हम आपको देश के 10 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने बच्चों का एडमिशन करवाकर उसके जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं.

कुणाल झा Sat, 10 Dec 2022-5:45 pm,
1/10

1. द दून स्कूल, देहरादून (The Doon School, Dehradun)

- फीस प्रति वर्ष -  लगभग 10,25,000 रुपये

2/10

2. वुडस्टॉक स्कॉल, मसूरी (Woodstock School, Mussoorie)

- फीस प्रति वर्ष - 16,00,000 रुपये से 17,65,000 रुपये तक

3/10

3. द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर (The Scindia School, Gwalior)

- फीस प्रति वर्ष - लगभग 12,00,000 रुपये

4/10

4. गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी (Good Shepherd International School, Ooty)

- फीस प्रति वर्ष - 6,10,000 रुपये से 15,00,000 रुपये तक

5/10

5. मेयो कॉलेज, अजमेर (Mayo College, Ajmer)

- फीस प्रति वर्ष - लगभग 6,50,000 रुपये 

6/10

6. स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलुरु (Stonehill International School, Bangalore)

- फीस प्रति वर्ष - लगभग 9,00,000 रुपये

7/10

7. इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई (Ecole Mondiale World School, Mumbai)

- फीस प्रति वर्ष - लगभग 10,00,000 रुपये

8/10

8. बिड़ला पब्लिक स्कूल, पिलानी (Birla Public School, Pilani)

- फीस प्रति वर्ष - 2,90,000 रुपये से 3,20,000 रुपये तक

9/10

9. वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून (Welham Boys School, Dehradun)

- फीस प्रति वर्ष - लगभग 5,70,000 रुपये

10/10

10. बिशप कॉटन स्कूल, शिमला (Bishop Cotton School, Shimla)

- फीस प्रति वर्ष - 4,10,000 रुपये से 4,80,000 रुपये तक

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link