पोस्ट ग्रेजुएट हैं प्रियंका, जानिए UP की इन चर्चित महिला नेताओं ने कितना पढ़ा है

आइए जानते हैं स्मृति इरानी, डिंपल यादव, मायावती सहित यूपी की चर्चित महिला नेताओं ने कहां से पढ़ाई कि है...

नीरज यादव Thu, 10 Mar 2022-3:16 pm,
1/7

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की बेटी हैं. लगभग हर चुनावों में कांग्रेस की स्‍टार प्रचारक के रूप में दिखाई देती हैं. गांधी परिवार की परम्‍परा को आगे बढ़ाते हुए वो अब राजनीति में पूरी तरह आ गईं हैं. प्रियंका गांधी की पढ़ाई की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने बुद्धिस्ट स्टडीज में एमए भी किया है. 

 

2/7

मायावती

बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से ग्रेजुएशन, गाजियाबाद स्थित एक कॉलेज से बीएड और दिल्ली विवि से एलएलबी की डिग्री ली हैं

3/7

डिंपल यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के आर्मी स्कूल में हुई. उन्होंने यहां से 1993 में हाई स्कूल की पढ़ाई की . इसके बाद 1995 में डिंपल यादव ने आर्मी स्कूल से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की. 2019 में दिए हलफनामें के अनुसार डिंपल यादव ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली हैं.

4/7

स्मृति स्मृति ईरानी

स्मृति स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. राजनीति में आने से पहले वह मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय थी. दिल्ली स्थित, चाइल्ड ऑक्सिलियम से इरानी ने स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विवि में SOL (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) के तहत बी.कॉम में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में छोड़ दिया.

5/7

अदिति सिंह

इन दिनों कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई अदिति सिंह का नाम काफी चर्चा में हैं. आज के समय में उत्तर प्रदेश की राजनीति में खास पहचान बनाने वाली आदित्य सिंह को एक बोल्ड और ताकतवर महिला राजनेता के तौर पर जाना जाता है. अदिति के पिता अखिलेश सिंह उत्तरप्रदेश के ताकतवर राजनेताओं में से एक थे, सिंह के निधन के बाद अदिति सिंह अपने पिता की विरासत संभाल रही हैं. भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद अदिति सिंह ने कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में भूमिका बना रही प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा था. अदिति की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

6/7

अनुप्रिया पटेल

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है. इनके प्रभाव के चलते ही बीते दिनों भाजपा सरकार ने इन्हें केंद्र में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाया है. आगामी विधानसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं. अनुप्रिया पटेल स्व. नेता सोनेलाल पटेल की बेटी हैं और यह अपने पिता की विरासत संभाल रही हैं. एजुकेशन की बात करें तो कानपुर के सीएसजेएम विश्वविद्यालय से एमबीए किया है.

7/7

अपर्णा यादव

अपनी दमदार इमेज व सरल व्यवहार के दम पर मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में अपने लिए जगह बनाई है. अपर्णा यादव सामाजिक कार्यक्रमों में काफी सक्रिय रहती हैं और बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. एजुकेशन की बात करें तो अपर्णा ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंध में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link