PSEB 10th Result 2023 Declared: आखिरकार पंजाब के 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की बेसब्री से राह देख कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 के परिणामों का ऐलान कर दिया है. फरीदकोट की गगनदीप कौर ने पूरे 100 प्रतिशत मार्क्स हासिक कर रिकॉर्ड बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब बोर्ड ने आज 26 मई 2023 को 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यहां पर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आसान तरीका बताया जा रहा है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप नतीजे देख सकते हैं. यहां जानिए पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 में ओवरऑल पास पर्सेंटेज समेत हर डिटेल...


इस साल ओवरऑल पास पर्सेंटेज
इस साल 10वीं क्लास के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 97.54 फीसदी रहा है. वहीं, लड़कों के मुकाबले लड़कियों को पास प्रतिशत बेहतर रहा है. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियां 98.46% और 96.73% लड़के पास हुए हैं.


सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स टॉप रैंक में
इस साल तीनों टॉपर सरकारी स्कूल के हैं. पहले स्थान पर संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदकोट की गगनदीप कौर है, जिन्होंने 650 में से 650 (100%) स्कोर  के साथ 10वीं में टॉप किया है. इसके बाद नवजोत ने 650 में से  648(99.69%) और हरमनदीप कौर ने650 में से  646 (99.38%) स्कोर किया है. 


How to Check PSEB 10th Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स सबसे पहले पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं. 
अब होमपेज पर, 'PSEB Class 10 result 2023' लिंक पर क्लिक करें. 
यहां अपना नाम और रोल नंबर लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. 
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसे चेक करके मार्कशीट डाउनलोड कर लें. 
आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें.