Ram Bhajan UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, लेकिन केवल कुछ ही उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो पाते हैं. इन यूपीएससी उम्मीदवारों में से ही हैं एक राम भजन, जो एक दिहाड़ी मजदूर हुआ करते थे लेकिन अब आईएएस अधिकारी बनने की राह पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम भजन राजस्थान के बापी नाम के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. राम भजन कुम्हारा अपनी मां के साथ इस छोटे से गांव में रहते थे, जहां उनके पास रहने के लिए एक ढंग का घर भी नहीं था. लेकिन अब राम भजन ने 667वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है.


राम भजन की सफलता भरी कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. आज वह एक सरकारी अधिकारी हैं. यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने वाले राम भजन ने गरीबी से जूझते हुए गांव में विपरीत परिस्थितियों से गुजरकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में अपना जीवन यापन किया है.


राम भजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह सालों पहले अपनी मां के साथ दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे. राम भजन को रोजाना कई घंटों तक पत्थर तोड़ने का काम सौंपा जाता था, जबकि उनकी मां रोजाना भारी वजन उठाकर उन्हें ले जाती थीं.


यूपीएससी सिविल सेवा 2022 परीक्षा में सफल होने वाले राम भजन को हर दिन लगभग 25 कार्टन पत्थर पहुंचाने का काम सौंपा गया था. जबकि दिन के अंत में, राम भजन केवल 5 से 10 रुपये ही कमा पाते थे, जो दिन में एक बार भोजन करने के लिए भी पर्याप्त नहीं था.


महत्वाकांक्षी आईएएस अधिकारी एक ऐसे परिवार से आते थे, जिनके पास बकरियां थीं और वह उनका दूध बेचकर अपना जीवन यापन करने की कोशिश करते थे. इस व्यवसाय का नेतृत्व राम भजन के पिता करते थे, जिनका कोविड-19 महामारी के दौरान अस्थमा से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया.


अपने पिता की मृत्यु के बाद, राम भजन का परिवार गरीबी में गिर गया और शारीरिक श्रम के माध्यम से अपना जीवन यापन करना शुरू कर दिया. हालांकि, उन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी हासिल कर ली.


कई वर्षों तक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रहने के बाद, राम भजन ने यूपीएससी परीक्षा में भाग लेना शुरू किया. अपने आठवें प्रयास में, उन्होंने 2022 में आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की, अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाला और अपने सपने को साकार किया.