RRB Group D Answer Key 2022: आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) के आखिरी चरण की परीक्षा का आज आखिरी दिन है. अब तक परीक्षा दे चुके लाखों अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप डी की आंसर की (RRB Group D Answer Key) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर की करीब 15 दिनों बाद यानी 25 अक्टूबर को जारी की जा सकती है. आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को उस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 से 6 दिन का समय दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए करीब 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं परीक्षा का आयोजन 5 चरणों में किया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों को भरा जाएगा.


अप्रैल 2023 तक होगी जॉइनिंग
बता दें कि अप्रैल 2023 तक देश भर में रेलवे के 17 जोन में 1,52,713 पदों को भरा जाएगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह आदेश 3 अक्टूबर को जारी किया गया है. वहीं फरवरी 2023 तक मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों का पीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद मार्च और अप्रैल के महीने में सभी चयनित अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार जॉइन करवाया जाएगा.


रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन कई शिफ्टों में किया गया है, जिस कारण मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू किया जाएगा.


RRB Group D PET 2023: देखें पीईटी की शर्तें


पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 
- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी.
- 4 मिनट 15 सेकेंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.


महिला अभ्यर्थियों के लिए 
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी.
- 5 मिनट 40 सेकेंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.