नई दिल्ली. बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से  उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ा दिया है. अब प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 30 जनवरी तक बंद रहेंगे. छात्रों की पढ़ाई न प्रभावित हो, इसलिए इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों की बंदी 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.  इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन जिस तरह से प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए एक फिर स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ा दी गई है.


स्वास्थ्य के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16,142 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 95,866 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 22 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. पिछले एक दिन में 17,600 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17 लाख 97 हजार 728 हो गई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कुल 2 लाख 41 हजार 457 सैंपलों की जांच की गई है. इस प्रकार से अब तक कुल 9 करोड़ 74 लाख 62 हजार 647 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.


WATCH LIVE TV