Top GK Questions: उस फल का नाम बताइये जिसे पकने में 2 साल का वक्त लगता है
GK Interview Question: कैंडिडेट्स से इंटरव्यू राउंड में अलग अलग सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल किसी खास विषय से जुड़े नहीं होते हैं यह जनरल नॉलेज के सवाल होते हैं.
General Knowledge Questions: नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट पर जब आप उसके लिए आवेदन करते हैं और फिर प्रक्रिया शुरू होती है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना. कैंडिडेट्स से इंटरव्यू राउंड में अलग अलग सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल किसी खास विषय से जुड़े नहीं होते हैं यह जनरल नॉलेज के सवाल होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब यहां दे रहे हैं.
सवाल: किस फल को पकने में 2 वर्ष का समय लगता है?
जवाब: अनानास
सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश
सवाल: मुंबई ‘चर्च गेट स्टेशन’ का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा जाएगा ?
जवाब: सीडी देशमुख स्टेशन
सवाल: कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप हाल ही में लांच करने जा रहा है ?
जवाब: दिल्ली मेट्रो
सवाल: भारत का पहला ‘हाइब्रिड राकेट’ हाल ही में कहाँ लांच किया गया है ?
जवाब: तमिलनाडु
सवाल: हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ?
जवाब: 60%
सवाल: किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गयी है ?
जवाब: इंडोनेशिया
सवाल: उस चीज का नाम बताइये जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब: ढोलक, तबला
सवाल: वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब: उम्र
सवाल: वह कौन सी गाड़ी है जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया है और पीछे का इंसान ने.
जवाब: बैलगाड़ी, उंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी
सवाल: किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब: नॉर्थ कोरिया
सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कूट-शब्द
सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: राजकीय जन रक्षक
सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब: भारत
सवाल: कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब: मशरूम
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे