GK Quiz MCQ: जनरल नॉलेज अपने आप में ऐसा सब्जेक्ट है जिसे कितना भी पढ़ा जाए कभी खत्म नहीं होगा. और बस यही लगता रहेगा कि कुछ रह गया है. कुछ रह गया है. इसीलिए इस सब्जेक्ट को सबसे कठिन सब्जेक्ट में से एक माना जाता है. जब भी किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन की बात आती है तो उसमें होने वाले इंटरव्यू या फिर लिखित परीक्षा में जीके के सवाल आते हैं. इसके अलावा कहीं अगर सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए इंटरव्यू या एग्जाम देने जाते हैं तो वहां संबंधित क्षेत्र से जुड़े सवालों के अलावा जीके के सवाल भी पूछे जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: लौह पथ गामिनी


सवाल: भारत में एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला का नाम क्या है?
जवाब: बछेंद्री पाल


सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड


सवाल: वह कौन सा कार्य है जो इंसान मरने का बाद भी कर सकता है?
जवाब: अंगदान


सवाल: वह कौन सा फूल है, जो 12 वर्षों में एक बार खिलता है
जवाब: नीलकुरिंजी


सवाल: उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
जवाब: 270 डिग्री


सवाल: किस फल को पकने में 2 साल लगते हैं?
जवाब: अनानास


सवाल: ISRO के हेड्क्वॉर्टर्स कहा है? 
जवाब: बैंगलोर


सवाल: संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
जवाब: लोक सभा और राज्य सभा 


सवाल: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है? 
जवाब: गोवा


सवाल: रामायण के लेखक कौन थे?
जवाब: वाल्मीकि


सवाल: भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है? 
जवाब:  जोधपुर


सवाल: भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फ़ॉलो की जाती है? 
जवाब: मिनिमम रिज़र्व सिस्टम


सवाल: भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं है? 
जवाब: 22


सवाल: भारत के किस राज्य की आबादी सबसे ज्यादा है? 
जवाब: अरुणाचल प्रदेश


सवाल: दुनिया में सबसे महंगा दूध किस जानवर का है?
जवाब: गधी के एक 10ml दूध की कीमत 30-40 रुपये है. इसे सबसे महंगा दूध माना जाता है.


 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|