UGC NET December 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 (UGC NET December 2022) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. जबकि ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2023 थी. बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अपनी पसंद के चार शहरों का चयन करने की अनुमति भी दी गई थी.


UGC NET December 2022 Exam City Intimation Slip: ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप 
चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.


चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.


चरण 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.


चरण 4: आपका सिटी इंटिमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.


चरण 5: आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.


आयोग द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना में कहा गया थी कि उम्मीदवारों को उनके एप्लिकेशन फॉर्म में उनके द्वारा चुने गए शहर की पसंद के क्रम में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि, प्रशासनिक कारणों से आस-पास के क्षेत्र का एक अलग शहर भी उम्मीदवारों को आवंटित किया जा सकता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे