UP Board: क्या इस बार भी नहीं होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, अधिकारी आखिर जवाब क्यों नहीं दे रहे?
बोर्ड परीक्षा की तारीख नहीं जारी होने की वजह से छात्र दुविधा में हैं, इसकी वजह से उनकी तैयारी भी प्रभावित हो रही है. नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर प्रयागराज के एक छात्र ने बताया कि एग्जाम की तारीख नहीं आने से तैयारी प्रभावित हो रही है.
नई दिल्ली. एक ओर जहां कई राज्य बोर्डों द्वारा परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. वहीं, कुछ राज्यों में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा भी शुरू हो गईं हैं, लेकिन एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड यानि कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज अभी तक परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं कर सका है. जनवरी बीत जाने के बाद भी परीक्षा की तारीख नहीं आने से छात्र और अभिभावक परेशान हैं.
अमूमन हर वर्ष दिसंबर आखिरी या फिर जनवरी के पहले सप्ताह तक यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया जाता था. लेकिन इस बार अभी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा है. वहीं, राज्य सरकार की तरफ से भी परीक्षा को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया जा रहा है. पहले ऐसा माना जा रहा था कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद किया जाएगा. लेकिन अब विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, जबकि बोर्ड अभी तक परीक्षा की तारीखों का एलान भी नहीं कर सका है.
दुविधा में छात्र तैयारी पर पड़ रहा असर
बोर्ड परीक्षा की तारीख नहीं जारी होने की वजह से छात्र दुविधा में हैं, इसकी वजह से उनकी तैयारी भी प्रभावित हो रही है. नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर प्रयागराज के एक छात्र ने बताया कि एग्जाम की तारीख नहीं आने से तैयारी प्रभावित हो रही है.
वहीं, कई छात्रों को यह भी लग रहा है कि कहीं कोरोना के चलते इस बार भी परीक्षाओं को रद्द न कर दिया जाए. हालांकि इस बार परीक्षाओं के रद्द होने की उम्मीद बहुत ही कम है. बीते दिनों शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया था कि बोर्ड एग्जाम मार्च में शुरू होंगे और 15 दिन में खत्म करा लिए जाएंगे. बावजूद अभी तक परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है.