नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board Result 2019) के परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. दोपहर 12.30 बजे 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे. कुल 31 लाख 95 हजार 603 छात्रों के तकदीर का फैसला आज के दिन होगा. इस साल परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया था. अगर आपने या आपके किसी भी रिश्तेदार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई वेबसाइट हैं, जहां नतीजे देखे जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं के छात्र नीचे दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख पाएंगे
1. http://www.upresults.nic.in/
2. https://results.gov.in/nicresults/index.aspx
3. http://www.upmsp.edu.in/Result/ResultHighSchool.aspx
4. www.upmspresults.up.nic.in


कैसे चेक करना है रिजल्ट?
1. पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
2. वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने 10वीं और 12वीं के नतीजे का लिंक दिखाई देगा
3. 10वीं के नतीजे वाले लिंक पर क्लिक करना है. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
4. यहां आपको अपना रोल नंबर डालना है और फॉर्म को सबमिट करना है.
5. फॉर्म सबमिट होने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.


UP Board 12th Result: नतीजों को डाउनलोड करने के लिए इन वेबसाइट्स पर देंखे रिजल्ट


जो छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं होंगे वे इसे चैलेंज भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई छात्र परीक्षा में फेल हो जाता है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है. इसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से जारी की जाएगी. इस साल परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया था. नतीजे SMS के जरिए भी चेक किए जा सकते हैं


SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
2. मैसेज भेजने के लिए ध्यान रखें कि आप SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें.


पिछले साल बोर्ड के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 75.16 फीसदी छात्र पास हुए थे. छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था. कुल 78.80 फीसदी छात्राएं पास की थीं, जबकि 72.30 फीसदी छात्र पास किए थे.