UP, MP, Bihar सहित अन्य राज्य बोर्डों की परीक्षाओं पर ओमिक्रॉन का खतरा ! क्या इस बार भी स्थगित होंगे एग्जाम
पिछले वर्ष कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थिगित होने की वजह से 12वीं के छात्रों को 30:30:40 के फॉर्मूले से पास किया गया था. क्योंकि प्राइवेट स्कूलों द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई गईं थी, जिसकी वजह से मूल्यांकन में दिक्कत आती. यही कारण है कि इस वर्ष अधिकतर राज्य बोर्डों द्वारा प्राइवेट स्कूलों को अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के अंक अपलोड करने को कहा गया है, ताकि परीक्षा रद्द होने पर छात्रों को इसी आधार पर अंक दिया जा सके.
नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमितों की संख्या भारत में भी बढ़ने लगी है. देश में इससे संक्रमितों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है, जिसके चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. वहीं, अब इसका असर फिल्मों पर भी पड़ने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब 31 दिसंबर को शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज नहीं होगी. मेकर्स द्वारा यह फैसला मुनाफे को देखते हुए लिया गया है. क्योंकि वो यह मानकर चल रहे हैं कि जिस तरह से ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए राज्यों द्वारा कई तरह की पाबंदियां लगाईं जा सकती हैं. इससे थियेटर भी बंद हो सकते हैं. वहीं, इसे देखते हुए अक्षय की पृथ्वीराज का ट्रेलर भी पोस्टपोन हो गया है.
फिल्मों की रिलीज डेट टलने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित अन्य राज्य बोर्डों द्वारा परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी. हालांकि, किसी भी राज्य बोर्ड की तरफ से अभी तक परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन अगर ओमिक्रॉन से स्थितियां खराब होती हैं, तो किसी भी वक्त इसका एलान किया जा सकता है. इसको लेकर कई राज्य बोर्डों द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
एग्जाम रद्द होने पर इस बार प्रमोट नहीं होगा छात्र
पिछले वर्ष कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थिगित होने की वजह से 12वीं के छात्रों को 30:30:40 के फॉर्मूले से पास किया गया था. क्योंकि प्राइवेट स्कूलों द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई गईं थी, जिसकी वजह से मूल्यांकन में दिक्कत आती. यही कारण है कि इस वर्ष अधिकतर राज्य बोर्डों द्वारा प्राइवेट स्कूलों को अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के अंक अपलोड करने को कहा गया है, ताकि परीक्षा रद्द होने पर छात्रों को इसी आधार पर अंक दिया जा सके.
इधर, मध्य प्रदेश बोर्ड, बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है और टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. वहीं, यूपी बोर्ड द्वारा विधानसभा चुनावों के चलते अभी तक परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक इस पर मुहर लग जाएगी.
WATCH LIVE TV