UP School Closed! देश में बढ़ा कोरोना, यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल बंद; फरवरी में होने हैं प्री-बोर्ड एग्जाम
UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 10वीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
नई दिल्ली: UP School Closed: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कोविड गाइडलाइंस लागू करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू के साथ ही स्कूलों को लेकर भी गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. अब बताया गया है कि कोरोना के चलते राज्य में 14 जनवरी 2022 तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
ठंड के कारण भी बंद हैं स्कूल
यूपी सरकार ने इस बार कोरोना के चलते स्कूलों को लेकर ये आदेश जारी किया है. वहीं राज्य में 31 दिसंबर 2021 से ही कुछ जिलों के प्राइमरी से 10वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इस वक्त कहा गया था कि बढ़ती ठंड के कारण यह फैसला लिया गया है. वहीं इस बार राज्य की सभी स्कूलों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बंद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः- CAT 2021 Result: इंदौर के रुद्राक्ष गुप्ता ने हासिल किए 99.9 परसेंटाइल, अभ्यर्थियों को दिए एग्जाम टिप्स, जानें यहां
फरवरी में होने हैं प्री-बोर्ड एग्जाम
कोरोना के बीच ही देशभर के कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम भी आयोजित करवाए जाने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूपी में 10वीं और 12वीं कक्षा के प्री-बोर्ड एग्जाम फरवरी में आयोजित होंगे. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद बोर्ड एग्जाम भी आयोजित होंगे. एग्जाम सेंटर की डिटेल भी 24 जनवरी 2022 तक यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- PM Shram Yogi Mandhan Yojana: योजना में इस तरह करें अप्लाई, हर महीने मिलेंगे 3000 Rs
WATCH LIVE TV