मिजोरम विधानसभा चुनाव में तुईचवांग सीट से कांग्रेस की टिकट पर 2013 के चुनाव में कांग्रेस से बुद्ध धन चकमा ने जीत दर्ज की थी.... 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान बुद्ध धन चकमा ने एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को चुनाव हराया था... वहीं 2008 में चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निरुपम चकमा ने एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को हराया था...   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 20900 वैध मत पड़े थें.. इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के  उम्मीदवार बुद्ध धन चकमा ने एमएनएफ के उम्मीदवार रसिक मोहन चकमा को 8726 मतों से चुनाव में हराया था. चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में 14626 मत पड़ें, वहीं इस चुनाव में उप-विजेता रहे एमएनएफ के उम्मीदवार को 5900 मत मिलें.


वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निरुपम चकमा ने एमएनएफ के उम्मीदवार रसिक मोहन चकमा को 3112 मतों से पराजित किया था. इस विधानसभा सीट पर 2008 में हुए मतदान के दौरान कुल 18463 वैध मत पड़े थें. इस चुनावी मुकाबलें में कांग्रेस के विजेता उम्मीदवार को 10421 मत मिलें, उप-विजेता एमएनएफ उम्मीदवार को 7309 मत मिला था.


उत्तर पूर्व में स्थित इस राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. 8 जिलों वाले इस पर्वतीय राज्य में 25 नवंबर 2013 को हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को सत्ता हांसिल हुई थी. जिसमें कांग्रेस के ललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री बनें. 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य मुकाबला कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच था. जिसमें कांग्रेस को 34 सीटें मिली थी. इससे पहले भी 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 32 विधानसभा सीटें जीती थी. और कांग्रेस के ललथनवा हीं मुख्यमंत्री बने थें... 


इस साल भी चुनाव आयोग के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद  मिजोरम में चुनाव आचार संहिता 2 नवंबर से लागू हो चुकी है. राज्य में नामांकन की अंतिम तारीख 09 नवंबर को रखी गई है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी. नामांकन वापसी 4 नवंबर तक हो सकती वापस ले सकतें हैं.... आपको बता दें कि मिजोरम विधानसभा सीटों के 40  सीटों के लिए 28 नवम्बर को एकचरण में ही होने जा रहे है. राज्य में 11 दिसम्बर को मतगणना होगी.