ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एमपी में कड़ा मुकाबला जारी है. 109 सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार आगे हैं जबकि कांग्रेस 111 सीटों पर आगे हैं. वहीं बीएसपी के खाते में 4 सीट आने की उम्‍मीद है. मध्‍य प्रदेश 1 नवंबर, 1956 को अस्तित्‍व में आया. 1 नवंबर, 2000 तक क्षेत्रफल के आधार पर यह देश का सबसे बड़ा राज्य था. इसी दिन एमपी से टूटकर छत्तीसगढ़ बना था. राज्‍य की उत्‍तरी सीमा पर यूपी है. तो पूर्व में छत्तीसगढ़ और पश्चिम में राजस्थान और गुजरात, दक्षिण में महाराष्ट्र. मध्यप्रदेश में 5 लोक संस्कृतियों का समावेशी संसार है. इनमें निमाड़, मालवा, बुन्देलखण्ड, बघेलखण्ड और ग्वालियर (चंबल) शामिल है. आइए जानते हैं इसकी 5 बड़ी खूबियां : 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- मध्य प्रदेश में कुल 52 डिस्ट्रिक्‍ट हैं, जिनमें इंदौर सबसे बड़ा जिला है. 
2- 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 72,626,809 थी
3- साक्षरता दर 72.6% थी. जबलपुर जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक 82.5% है. पुरुष साक्षरता 80.5% जबकि महिला साक्षरता 60% के करीब है.
4- यह देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और जो 308,252 किमी भौगोलिक क्षेत्र पर फैला हुआ है
5- पुरातात्विक महत्व के स्थलों में कान्हा किसली, महेश्‍वर खजुराहो, भोजपुर, ओंकारेश्वर, सांची, पंचमढ़ी, भीमबेटका, चित्रकूट, मैहर, भोपाल, बांधवगढ़, उज्जैन, शामिल हैं, जहां हर साल करोड़ों पर्यटक आते हैं.


खजुराहो के मंदिर अद्वितीय खासियत
स्थापत्य कला का साक्षात नमूना खजुराहो के मंदिर हैं. 1000 वर्ष पूर्व चंदेला राजपूतों के साम्राज्य में बनाए गए 85 मंदिर, जिनमें से 22 मंदिर ही अच्‍छी अवस्‍था में हैं. इसके अलावा भोपाल के पास स्थित भीमबेटका की हजारों साल पुरानी गुफाएं, जहां आदिमानव से जुड़ी चीजें देखने को मिलेंगी.


चंदेरी साड़ियां भी विश्‍व प्रसिद्ध 
एमपी में चंदेरी की साड़ियां काफी मशहूर हैं. यह कारोबार 700 साल पुराना है. सिंधिया शाही परिवार ने इसे संगठित कारोबार का दर्जा दिया और कारोबारियों के लिए कॉलोनी बसाई.