नई दिल्‍ली/मुंबई : शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. अखबार में मंगलवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि 'देश का माहौल बदल रहा है. 2014 की राजनीतिक दुर्घटना 2019 में नहीं होगी'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखबार में कहा गया है कि 'सत्‍ता का उन्‍माद हम (शिवसेना) पर कभी चढ़ा नहीं और आगे भी हम उसे चढ़ने नहीं देंगे. देश में आज आपातकाल पूर्व परिस्थिति है क्‍या? ऐसे सवाल उपस्थित किए जा रहे हैं. कश्‍मीर में जवानों की हत्‍या जारी ही है'. 


इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल के आवास पर पिछले कई दिनों से जारी अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के धरने/भूख हड़ताल को लेकर भी कहा कि 'बहुमत से चुनकर दी गई सरकार का गला राजधानी दिल्‍ली में ही कसा जा रहा है. नौकरशाहियों का हम करें सो कानून जारी रहा तो चुनाव लड़ना और राज्‍य चलाना मुश्किल हो जाएगा.'



संपादकीय में लिखा गया, 'धूल भरी आंधी सिर्फ दिल्‍ली में ही नहीं, पूरे देशभर में उठ रही है. मोदी नित विदेश में होने के कारण उनकी आंख व सांस में धूल के कण नहीं जा रहे होंगे, मगर जनता बेजार है. मुश्किल में हैं. शिवसेना की राह कभी आसान नहीं थी. आज भी नहीं है. शिवसेना की राह में मुश्किलों का पहाड़ है. उसे हम लांघ गए तो उन पहाड़ों के पत्‍थरों से हमारे कार्यों के स्‍मारकों का निर्माण होगा. महाराष्‍ट्र में अपने बलबूते शिवसेना की सत्‍ता आएगी ही और दिल्‍ली के तख्‍त पर कौन बैठे? इसका निर्णय करने की शक्ति राष्‍ट्रीय स्‍तर पर शिवसेना निर्माण करेगी. इतना आत्‍मविश्‍वास हममें निश्चित ही है.'