नई दिल्‍ली : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक राज्‍य में कांग्रेस की सरकार नहीं बन जाती वह अपनी दाढ़ी नहीं कटाएंगे. उन्‍होंने 2016 में जब कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष्‍ा का पद संभाला तभी यह दाढ़ी रखी है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. उसे सिर्फ 19 सीटों पर फतह मिली है. अब समस्‍या यह हो गई है कि उन्‍हें 5 साल और यह प्रतिज्ञा निभानी पड़ सकती है. रेड्डी हुजुरनगर सीट से चुनाव जीते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह
इससे पहले रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह जताया था. उन्‍होंने वीवीपीएटी की सभी पर्चियों की गिनती की मांग की थी. सत्ताधारी टीआरएस के हाथों मिली बड़ी हार के बाद उत्‍तम ने यह दावा भी किया कि चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी की सभी पर्चियों की गिनती कराने की पार्टी की मांग स्वीकार करने से इनकार कर दिया.


चुनाव आयोग से की शिकायत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और दिल्ली में चुनाव आयोग को वीवीपीएटी की पर्चियों की गिनती के लिए अर्जी दी है. वीवीपीएटी (वोटर वेरीफायेबल पेपर ट्रेल मशीन) ऐसा उपकरण है जिससे उस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली पर्ची निकलती है जिसे किसी व्यक्ति ने वोट दिया है. यह पर्ची सात सेकंड के लिए वोटर को दिखाई देती है और फिर एक बक्से में गिर जाती है. इससे वोटर पता लगा सकता है कि उसका वोट किसे पड़ा.


रेड्डी ने कहा कि कुछ हद तक इन्हीं संदेहों को दूर करने के लिए हमने मांग की कि सभी चुनाव क्षेत्रों में 100 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती हो. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी चुनावी नतीजों का विस्तृत विश्लेषण करेगी.