मुंबई : इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के अभियान पर बनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' पर बोलते हुए अक्षय ने कहा- 'यह फिल्म आपको भारतीय होने का गर्व महसूस कराएगी।'


पोस्टर पर लिखा था धांसू डायलॉग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'एयरलिफ्ट' 1990-1991 में कुवैत में हुए युद्ध के दौरान वहां बसे भारतीयों के हालातों पर आधारित है। फिल्म के रोमांच का अंदाजा इसके पोस्टर पर लिखी उस लाइन से लगाया जा सकता है जिसमें लिखा था- '170000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी।' 


 


निमरत और पूरब भी कर रहे हैं लीड रोल


खिलाड़ी कुमार और 'लंच बॉक्स' फेम निमरत कौर की इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है। 22 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में पूरब कोहली भी मुख्य भूमिका में है।


 


 


(एजेंसी इनपुट के साथ)