रितेश पांडे ने उड़ाया गर्दा, भोजपुरी गाना `खइके पान बनारस वाला` ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड
भोजपुरी गाना `खइके पान बनारस वाला` 8 सितंबर को रिलीज हुआ था. रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब चैनल इस कदर धमाल मचाया कि इस गाने को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी गाना 'खइके पान बनारस वाला' 8 सितंबर को रिलीज हुआ था. रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब चैनल इस कदर धमाल मचाया कि इस गाने को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रितेश के गाने का वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Bhojpuri Youtube Channel) पर जारी किया गया है.
बता दें कि रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का ये गाना बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस वाला' का भोजपुरी रीमेक है. गाने में रितेश पांडे संग एक्ट्रेस श्वेता महारा की देशी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है. इस पूरे गाने में श्वेता महारा ने तो महफिल ही लूट ली है. इसमें उनका स्टाइल दर्शकों को भा गया है.
गाने में रितेश पांडे का दमदार अंदाज और श्वेता महारा (Shweta Mahara)का दिलकश डांस दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ, इन दोनों की जोड़ी ने गाने चार चांद लगा दिये हैं और दर्शकों का दिल भी जीता है. गाने के वीडियो पर लोगों की पॉजेटिव रिस्पांस देखने को मिल रही है. रिलीज होते ही ये गाना दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अब तक इस गाने पर यूट्यूब पर 2,969,281 इतने व्यूज आ चुके हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सॉन्ग ने दर्शकों के बीच कितना पॉपुलर हुआ है.
इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है, जबकि साथ में श्वेता महारा ने भी अपना दम दिखाया है. गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा का है और म्यूजिक को रिअरेंज करने का काम बादल खान ने किया है. गाने का निर्देशन टीम संजू ने किया है. रितेश पांडे की आगामी सूची में 'सरफरोश', 'एमएलए दरज़ी', 'प्रजातंत्र' और 'डूंगा' शामिल हैं.