Khesari Lal Coca Cola Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचना के मोहताज नहीं है. अपनी बेहतरीन गायकी और शानदार अभिनय के दम पर खेसारी लाल यादव ने यह मुकाम हासिल किया है. आज खेसारी लाल भोजपुरी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना लिये हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल का नया गाना 'ले ले आई कोका कोला' रिलीज हुआ है, जो फैंस के बीच गर्मी के मौसम में धमाल मचा रहा है. तपिश भरे इस मौसम में 'ले ले आई कोका कोला' जमकर वायरल हो रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



वहीं भोजपुरी की मदमस्त आवाज की मल्लिका शिल्पी राज की आवाज के दीवाने करोड़ों की संख्या में लोग हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का कोई भी गाना हो रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगता है.


इस भोजपुरी गाना में शिल्पी राज संग उन्होंने जबरदस्त डांस मूव्स से एक बार फिर फैंस के बीच में छा गये है. फैंस को खेसारी लाल यादव संग शिल्पी राज की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.


रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने 'कोका कोला' को खेसारीलाल यादव ने अपनी आवाज दी है और उनका साथ भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज ने दी है. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 24 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं गाने को 69 k से ज्यादा के लाइक और कमेंट्स आ चुके है.