Patna: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना 'दुपट्टा कतल करे' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वजह से इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 3 मिलियन (3,116,188) व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, गाना बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इस गाने के व्यूज 10 मिलियन हो जायेंगे.
 
सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज खेसारीलाल यादव का गाना 'दुपट्टा कतल करे' बेहद एंटरटेनिंग है और यह दुपट्टा वाला बेहद खूबसूरत गाना है, जिसको खेसारीलाल यादव ने अपने सुरीले आवाज में सजाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गाने को लेकर वे खूब उत्साहित हैं और कहा है कि उनके इस गाने पर कोई भी झुमने को मजबूर हो जाएगा. यह गाना उन्होंने भी मेकिंग के दौरान खूब एन्जॉय किया है. इसलिए उम्मीद भी है कि लोगों को यह खूब पसंद भी आने वाली है.


आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव के इस झुमा देने वाले गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ मोहिनी वार्ष्णेय भी खुबसुरत नजर आ रही हैं. गाने के म्यूजिक डायरेक्टर रवि राज देवा हैं. लिरिक्स श्याम आज़ाद का है. पीआरओ रंजन सिन्हा Ranjan Sinha हैं. डायरेक्टर बिभांशु तिवारी है. कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं. डीओपी वेंकट महेश हैं.