एक बार फिर छा गए खेसारी लाल यादव, TOP 10 में ट्रेंड कर रहा `दुपट्टा कतल करे`
खेसारीलाल यादव का नया गाना `दुपट्टा कतल करे` ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वजह से इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 3 मिलियन (3,116,188) व्यूज मिल चुके हैं.
Patna: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना 'दुपट्टा कतल करे' ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वजह से इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 3 मिलियन (3,116,188) व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, गाना बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इस गाने के व्यूज 10 मिलियन हो जायेंगे.
सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज खेसारीलाल यादव का गाना 'दुपट्टा कतल करे' बेहद एंटरटेनिंग है और यह दुपट्टा वाला बेहद खूबसूरत गाना है, जिसको खेसारीलाल यादव ने अपने सुरीले आवाज में सजाया है.
गाने को लेकर वे खूब उत्साहित हैं और कहा है कि उनके इस गाने पर कोई भी झुमने को मजबूर हो जाएगा. यह गाना उन्होंने भी मेकिंग के दौरान खूब एन्जॉय किया है. इसलिए उम्मीद भी है कि लोगों को यह खूब पसंद भी आने वाली है.
आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव के इस झुमा देने वाले गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ मोहिनी वार्ष्णेय भी खुबसुरत नजर आ रही हैं. गाने के म्यूजिक डायरेक्टर रवि राज देवा हैं. लिरिक्स श्याम आज़ाद का है. पीआरओ रंजन सिन्हा Ranjan Sinha हैं. डायरेक्टर बिभांशु तिवारी है. कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं. डीओपी वेंकट महेश हैं.