अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाने वाली भोजपुरी की ये Actress साड़ी में भी लगती हैं बवाल, Photo देख उड़ जाएंगे होश
भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh अकसर अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड अंदाज से सुर्खियों में रहती हैं. प्राची सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैशन सेंस के चलते फैंस के बीच लगातार चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लेकिन साड़ी में भी प्राची किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं.
उफ्फ ये अदा
इस तस्वीर में प्राची सफेद रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनका डिजाइनर ब्लाउज, खुले बाल और तीरछी नजरें हर किसी को अपना दिल हारने के लिए मजबूर कर रही हैं.
पीली साड़ी में ढाया कहर
पीली साड़ी में प्राची को जिस किसी ने भी देखा, अपने होश गवां बैठा. प्राची का पोज किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए काफी है. एक तो उनकी मंद मुस्कान, और गालों की लाली उफ्फ! ये किसी भी व्यक्ति को मदहोश कर ढेर करने के लिए काफी है.
बनारसी साड़ी में दिखाई दी प्राची की श्रद्धा
इस तस्वीर में प्राची बनारसी साड़ी पहने मंदिर के बाहर बैठी दिख रहीं हैं. तस्वीर में देखने से पता चल रहा है कि ये उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्राची ने कैप्शन 'महाकाल के दर्शन' लिखा है.
अप्सरा से कम नहीं लग रहीं है प्राची
प्राची की यह तस्वीर हालांकि काफी पुरानी है. वैसे तो इस तस्वीर में प्राची को ज्यादा लाइक्स नहीं मिले हैं लेकिन यहां भी वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
डिजाइनर हार ने लगाए चार चांद
साड़ी में प्राची की यह सबसे लेटेस्ट फोटो है. उनके गले के डिजाइनर हार ने प्राची की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. उनकी इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.