Monalisa ने फ्लॉन्ट की अपनी खूबसूरत टांगें, PHOTOS देख फैंस बोले- Hot Mess
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियोज के कारण वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके फैंस बेसब्री से उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. अब मोनालिसा ने एक नया फोटोशूट शेयर करके हंगामा मचा दिया है. इन तस्वीरों में मोनालिसा के खूबसूरत पैर सबका ध्यान खींच रहे हैं. देखिए ये PHOTOS...
मोनालिसा फिर बनीं सोशल मीडिया क्वीन
इन तस्वीरों में मोनालिसा का हॉट अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
शॉर्ट ड्रेस में ढा रहीं कहर
उन्होंने एक शॉर्ट ड्रेस पहनकर पोज दिए हैं, जिसमें उनके खूबसूरत और टोन्ड पैर नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
फैंस ने क्यों कहा- Hot Mass
इसके साथ उन्होंने अपने कानों में जो ईयररिंग्स पहने हुए हैं उन पर लिखा है- 'Hot Mass'. अब उनकी तस्वीरों पर फैंस तारीफ में यही बात कह रहे हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
हेयर स्टाइल भी गजब
उन्होंने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को बन स्टाइल में बांधा हुआ है. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
दिए ऐसे पोज
मोनालिसा ने इस फोटोशूट में एक गार्डन में कभी घास पर बैठकर तो कभी सीढ़ियों पर पोज दिए हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
नमक इश्क का में आ रहीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी शो 'नमक इश्क का' (Namak Ishq Ka) में नजर आ रही हैं. उनके साथ ही इस सीरियल में श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा, विशाल आदित्य सिंह भी काम कर रहे हैं.