Video : देसी क्वीन सपना चौधरी ने मचाया धमाल, भोजपुरी के बाद पहाड़ी गाने पर लगाए ठुमके
पहाड़ों के बीच सपना के प्रोग्राम में जमकर भीड़ पहुंची और इस मौके पर सपना ने पहाड़ी गानों पर खूब ठुमके लगाए.
नई दिल्ली : बॉलीवुड से छोटे पर्दे तक अपने ठुमकों से चर्चा में रहने वाली हरियाणवी छोरी सपना चौधरी फिर से खबरों में छाई हुई हैं. भोजपुरी गाना गाने के बाद हाल ही में सपना चौधरी देहरादून के विकास नगर में स्टेज शो के लिए गईं. पहाड़ों के बीच सपना के प्रोग्राम में जमकर भीड़ पहुंची और इस मौके पर सपना ने पहाड़ी गानों पर खूब ठुमके लगाए. सपना के एक फैन पेज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
सपना अपने अंदाज में सलवार-सूट लुक में पहाड़ी लोक नृत्यकों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
Viral Video : देसी क्वीन सपना चौधरी ने गाया भोजपुरी गाना 'ठीक है', तालियों से गूंज उठा स्टेज
अपने टैलेंट की बदौलत सपना ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक खूब नाम कमाया है. कुछ दिन पहले सपना चौधरी बिहार के वैशाली में शो के लिए गई हुई थीं. वहां पर सपना ने भोजपुरी में गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. सपना के इस शो का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
सपना चौधरी से जब एक फैन ने भोजुपरी में बात करने को कहा था तो उन्होंने कहा कि हमें बुड़बक समझे हो का हमें सब बोलना आता है. सपना ने फिर भोजपुरी गाना 'ठीक है' भी गया. सपना ने कहा कि हम सब को हर बोली-भाषा सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम सब भारत देश के वासी हैं.