Bobby Deol के गाने `जमाल कूडो` पर Aabha Paul ने बनाया बोल्ड वीडियो, रातों रात हुआ वायरल
Dec 14, 2023, 12:15 PM IST
एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) वेबसीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर इनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है. ये अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें य बॉबी देओल के गाने पर वीडियो बना रही हैं, इनकी ये वीडियो देख लोग शॉक्ड रह गए हैं...