`नहीं नहीं अभी करो थोड़ा इंतजार` Monalisa ने इस गाने पर किया इलेक्ट्रिफाइंग डांस
भोजपुरी क्वीन मोनालीसा का डांस देखकर हर किसी की सांसे थम जाती है. वह अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेड कलर के को-ऑर्ड सेट में 'नहीं नहीं अभी करो थोड़ा इंतजार' गाने पर कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं. उनके वीडियो को देखकर लोग जमकर प्यार लुटा रहे है. देखें वीडियो...