`प्राण प्रतिष्ठा` से पहले अयोध्या में Jagadguru Rambhadracharya से मिले भोजपुरी अभिनेता Dinesh Lal Yadav `निरहुआ` और अभिनेत्री Amrapali
अयोध्या में राम लला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' आज होने जा रही है, ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी हस्तियां भी आज वहां जा रही हैं. राम मंदिर के लिए पूरा देश आज दुल्हन की तरह सजा हुआ है जगह-जगह मिठाई और भंडारा बांटा जा रहा है, देखें ये वीडियो...