डीपनेक टॉप पहन क्रिसमस पार्टी करने पहुंचीं Nikki Tamboli, अदाएं देख घायल हुए फैंस
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक बार फिर बोल्ड अंदाज में पैप्स के सामने एंट्री ली. निक्की ने डीपनेक टॉप में हुस्न की बिजलियां गिराई हैं. निक्की का ये अंदाज देखकर उनके फैंस भी उत्सुक हो उठे. निक्की तंबोली अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. आप भी देखिए निक्की का ये अंदाज.