बोल्ड अवतार छोड़ Poonam Pandey बनीं संस्कारी, एयरपोर्ट पर ऐसा गेटअप लेकर पहुंचीं कि वीडियो हुआ वायरल
Poonam Pandey: पूनम पांडे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूमन पांडे ने बोल्ड अवतार छोड़कर संस्कारी वाला अंदाज दिखाया है. वैसे उन्होंने ट्रेडिशनल सूट नहीं पहना लेकिन उनके फैंस को फिर भी ये अंदाज संस्कारी लगा क्योंकि पूनम पांडे ने बेहद ही अनोखे कपड़े पहने पूनम ने स्वेटर पहना हुआ है और साथ ही रिप्ड जींस. जो लोग उन्हें हमेशा वेस्टर्न लुक में देखते हैं उन्हें तो देखकर जोरों का झटका लगा है.