`Yimmy Yimmy` गाने पर Rani Chatterjee ने जिम में किया डांस, बॉलीवुड गाने पर दिखाए कमाल के मूव्स
भोजपुरी हसीना रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) काफी ज्यादा नामी एक्ट्रेस हैं. इनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोविंग है. हाल ही में ये जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'यिम्मी यिम्मी' पर जिम में वीडियो बनाती नजर आईं जिसे देख फैंस होश ही खो बैठे, देखें ये वीडियो...