मैरून रंग का सूट पहन `बदमाश दिल ये ठग है बड़ा..` पर थिरकीं भोजपुरी हीरोइन Rani Chatterjee, देख हाल बैठेंगे दिल
Rani Chatterjee: भोजपुरी हसीना रानी चटर्जी का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रानी ने मैरून रंग का सूट पहनकर टूटी-फूटी सी छत पर इतना जबरदस्त डांस किया कि लोग देखते रह गए. रानी चटर्जी ने बदमाश दिल ये ठग है बड़ा पर ये खूबसूरत से मूव्स किए हैं. देखें वीडियो.