सपना चौधरी के बजाई दिलों की घंटी, वीडियो देख घायल हुए लोग
सपना चौधरी के डांस वीडियोज ऐसे होते है जिसे चाह कर भी आप इग्नोर नहीं कर सकते. उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रह है. इस वीडियो में देखेंगे कि कैसे हसीना स्वैग में मिरर के सामने बैठ कर वीडियो बना रही है. रेड कलर की टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में हसीना गजब की लग रही हैं. देखें वीडियो...