सिल्क साड़ी, माथे पर बिंदी और गजरा... मोनालिसा के स्टाइल पर आया लोगों का दिल
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मगर इस बार जो उनका लुक सामने आया है उसे देखकर लोग आंहें भर रहे हैं. दरअसल, मोना अपने नए वीडियो में लाल रंग की सिल्क साड़ी, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाकर किसी पटोला से कम नहीं लग रही. इंटरनेट पर मोना के इस स्टाइल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो...