सोशल मीडिया सेंसेशन Anjali Arora ने घाघरा पहन किया `गुलाबी शरारा` पर डांस, वीडियो देख मूव्स की करेंगे तारीफ
Anjali Arora Video: अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है. इस बार सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा ने गुलाबी शरारा पर जबरदस्त डांस किया है. जी हां, टिक टॉक फेमस स्टार अंजलि अरोड़ा ने अपने इस वीडियो से फैंस का दिल जीत लिया. घाघरे में किलर अदाएं दिखाकर गुलाबी शरारा गाने पर अंजलि के ये मूव्स लोग जमकर देख रहे हैं.