Urfi Javed फिर बनी टॉक ऑफ द टाउन, लोगों ने कहा- दीदी क्या कर के मानोगी
Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद के स्टाइल को देखकर लोगों के मुंह से सिर्फ एक शब्द निकलता है हाय ये क्या करके मानेगी. हाल ही में हसीना का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी का एक ऐसा फैशन नजर आ रहा है जिसे बार-बार देखने के बाद भी समझ नहीं आएगा कि आखिर उन्होंने पहना क्या है. व्हाइट रंग की बिकिनी और पैरों पर मानों जैसे पट्टी बांध रखी हो. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है कि ये ड्रेस बनाने वाले ने आंखें बंद करके बनाई है इसलिए गलत जगह से नारा निकाल दिया है.