चिता प्रिंट आउटफिट में Nikki Tamboli का दिखा ग्लैमरस लुक, अदाओं से पूल में लगी दी आग
बिग बॉस 14 सीजन के बाद से ही निक्की तंबोली का हॉटनेस कोशिएंट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वीडियो में निक्की स्विमिंग पूल में चीता प्रिंट के बिकिनी में आग लगाती नजर आई. उनके इस वीडियो को जिसने भी देखा उसकी सांसें अटक गई. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कोई Ac चलवा दो यार!