सफेद प्लाजो सूट में लड़की ने किया घणा सुथरा डांस, `मैं डीजे पे मटकूंगी` पर लूटे 20 मिलियन व्यूज
Girl dance video: सपना चौधरी के गाने डीजे पर मटकूंगी पर एक लड़की ने इतना गजब का डांस किया कि नखरें व अदाएं देखकर आप भी झूम जाएंगे. व्हाइट प्लाजो सूट में हरियाणवी गाने मैं डीजे पे मटकूंगी पर एक से एक प्यारे से स्टेप्स कर लोगों के दिल लूट लिए. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन व्यूज ले चुकी है. हरियाणवी गाने कुछ ऐसे होते हैं कि अगर बजने लगे तो लोग खूशी से नाचने लगेंगे.