Shah Rukh Khan Mannat: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर अहमद खान ने शाहरुख खान की 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'यस बॉस' के गाने ‘बस इतना सा ख्वाब है’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसमें गाने का ‘मन्नत’ कनेक्शन भी सामने आया है. यह गाना मुंबई में फिल्माया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘बस इतना सा ख्वाब’
अहमद खान ने कहा, "मैं ‘बस इतना सा ख्वाब’ की शूटिंग कर रहा था और यह गाना मेरे साथ ही शाहरुख खान, जतिन-ललित (जतिन पंडित-ललित पंडित) और इसमें शामिल अन्य युवाओं के लिए बहुत मायने रखता था. जावेद जी ने इस गीत को एक ऐसे यंग लड़के के लिए लिखा है, जो जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहता है. लेकिन फिर वह कहता है ‘बस इतना सा ख्वाब है’ इसलिए जब मैंने गाने की योजना बनाई तो मैं यह दिखाना चाहता था कि वह मुंबई की गलियों में रहने वाला एक सामान्य लड़का है, लेकिन वह बड़े सपने देखता है. हमने गाने में बच्चों के साथ ही कई कार्टून कैरेक्टर्स को भी शामिल किया. 



अहमद खान ने सुनाया मजेदार किस्सा 
‘इतना सा ख्वाब’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कोरियोग्राफर ने कहा कि एक बार हम बैंडस्टैंड में शूटिंग कर रहे थे और ‘मन्नत’ (शाहरुख खान के घर का नाम) के बाहर खड़े थे. हालांकि, तब वह ‘मन्नत’ नहीं था. मुझे अब भी याद है कि मैंने गाने की शूटिंग के लिए पास में खड़ी एक पारसी की गाड़ी पर शाहरुख को चढ़ा दिया था और फिर कुछ गड़बड़ हो गई थी. इसके बाद गार्ड ने हमें वहां से हट जाने के लिए कहा था. मुझे याद है कि शाहरुख ने मुझसे उस वक्त कहा था, 'शॉट लेना है खरीद लूं क्या?' मैंने शाहरुख से कहा था कि 'हां खरीद लो' फिर हम यहां अच्छे से शूटिंग करेंगे. 



शाहरुख ने साल 2001 खरीदा बंगला 
कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि इस घटना ने मुझे एहसास कराया कि जब भी आप कुछ कहते हैं तो आपको अच्छी बात ही कहनी चाहिए क्योंकि यह सच हो सकता है. आप गाना देखें तो उसमें ‘मन्नत’ है. उल्लेखनीय है कि शाहरुख ने साल 2001 में वह बंगला खरीद लिया और उसे 'मन्नत' नाम दिया. अहमद खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो वह जल्द ही कई सितारों से सजी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. वह जल्द ही फिल्म के आखिरी शेड्यूल पर काम करेंगे. शूटिंग अबू धाबी और दुबई में होने की उम्मीद है.


इनपुट- एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में