2.0 के एक्टर सुधांशु पांडे बोले- रजनीकांत की तालियां ऑस्कर के बराबर है
फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं.
मुंबईः साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करना ही बहुत से एक्टर्स की बकेट लिस्ट का हिस्सा होता है. और अगर वह किसी की तारीफ या सराहना कर दे, तो वह सोने पर सुहागा होगा. फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे, न सिर्फ उनके साथ काम करके बेहद एक्साइटेड है बल्कि रजनीकांत ने उनके एक सीन से इम्प्रेस होकर उनके लिए ताली बजाई, इस बात से काफी खुश है. सुधांशु के लिए वह मोमेंट, ऑस्कर अवार्ड मिलने की खुशी जितना था.
सुधांशु ने बताया, "मेरा एक सीन था, जहां मुझे एक लंबा सा डायलॉग बोलना था और उसमे मेरे बड़े सारे इमोशन्स थे. तो जैसे ही मेरा डायलॉग खत्म हुआ, उन्होंने ताली बजाई. मुझे थोड़ा वक्त लगा समझने में यह क्या हुआ. रजनी सर ने ताली बजाई और मेरी तरफ देख कर थम्स अप किया, तो वो मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट था. जैसे मुझे ऑस्कर या फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड मिला हो."
फिल्म 2.0 में सुधांशु नेगेटिव किरदार प्ले कर रहे है. इस फिल्म की शूट के दौरान उन्होंने रजनीकांत के साथ काफी वक्त बिताया. उन्होंने कहा, "वो इकलौते ऐसे एक्टर है, जिनके पांव को मैंने हाथ लगाया, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. रजनी सर ऐसे इंसान है,जिन्हे देखते ही आपको झुक कर आदर देने की इच्छा होती है. उनका ऐसा प्रभाव है."
सुधांशु ने कहा, "जब आप रजनी सर जैसे एक्टर के साथ काम करते हो तो आप अंदर से इतनी इज़्ज़त करते है कि आप उन्हें देखते है और उनसे सीखते है. तो मैं उन्हें देखता था. जब वो तैयार होते थे, बैठे होते थे, किताब पढ़ रहे होते थे."
फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है. जानकारी के मुताबिक फिल्म की कुल लागत 550 करोड़ रूपये है. अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है.