Padmaavat Re Release in Theater: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज हुए सात साल पूरे हो चुके हैं. 2018 में आई फिल्म अपनी 7वीं वर्षगांठ के मौके पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. वायकॉम 18 स्टूडियोज ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए दर्शकों को जानकारी और कैप्शन में लिखा, 'बड़े पर्दे पर फिर से 'पद्मावत' की कहानी को देखें. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर दिखेगी पद्मावती की कहानी


दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी 'पद्मावत' भारतीय सिनेमा की शानदार और सफल फिल्मों में से एक है. 'पद्मावत' मलिक मुहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें रानी पद्मावती की सुंदरता, क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनके विद्रोह और साहस की कहानी को दिखाया गया है.



Chhaava ट्रेलर लॉन्च में पल-पल रश्मिका का ख्याल रखते दिखे विक्की कौशल, माथे पर तिलक और सफेद कुर्ते में लगे बिल्कुल देसी बाबू; PHOTOS


कई फिल्में पहले हो चुकी दोबारा रिलीज


दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. वहीं, रणवीर सिंह खलनायक खिलजी के रूप में और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखे थे. इसके साथ ही अदिति राव हैदरी, रजा मुराद, जिम सर्भ, अनुप्रिया गोयनका समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे. इससे पहले भी कई फिल्मों को दोबारा थिएटर में रिलीज किया जा चुका है. जिसमें  'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'बीवी नंबर वन', 'लैला मजनू', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड', 'सत्या' शामिल हैं. 


 


इनपुट एजेंसी


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.