88 की उम्र में सलीम खान ने चलाई विटेंज बाइक, बगल में खड़े होकर देखते रह गए सलमान खान, कीमत 9,49,000 लाख
Salman Khan ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर पिता सलीम खान के साथ विटेंज बाइक के साथ दिखाई दिए. इस बाइक को सलीम चला रहे हैं और सलमान उनके बगल में खड़े नजर आए.
Salman Khan Salim Khan Vintage Bike: सलमान खान (Salman Khan) अपने पिता सलीम खान और मां सलमा के दिल के काफी करीब हैं. एक्टर अक्सर पिता सलीम और मां सलमा के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. 20 नवंबर को पोलिंग बूथ पर टाइट सिक्योरिटी में वोट डालने के बाद एक्टर ने अब सलीम खान के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में 88 साल के सलीम विटेंज बाइक को चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को सलमान जैसे ही शेयर किया तो इस बाइक की करंट कीमत जान लोगों का माथा ही ठनक गया.
बाइक पर बैठे सलीम
सलमान खान इस फोटो में डेनिम जींस के साथ ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की कैप लगाए हुए हैं. जबकि सलीम लूज जींस के साथ व्हाइट और ग्रे कॉम्बिनेशन की शर्ट पहने नजर आए. फोटो में दबंग खान खड़े हैं तो वहीं पिता सलीम खान बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.
88 साल में दिखाया स्वैग
इस फोटो को सलमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर में 88 की उम्र में सलीम खान काफी फिट लग रहे हैं और बाइक पर स्वैग से बैठे दिखाई दिए. इसी की फोटो शेयर कर भाईजान ने लिखा- 'पापा की पहली बाइक, Triumph Tiger 100,1956.'
कितनी इस विटेंज बाइक की अब कीमत?
सलीम खान ने अपनी इस पहली बाइक को काफी संभालकर रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की इस समय करीबन 9,49,000 है. इस लाखों की बाइक को सलीम खान ने 68 साल पहले खरीदा था. हालांकि उस वक्त कीमत काफी कम रही होगी. सलमान ने जैसे ही ये फोटो शेयर की तो फैंस लगातार कमेंट कर रहे.
पूरे काफिले के साथ डाला वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर सलमान खान पूरे काफिले के साथ टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे थे. जिसमें उनका किलर अंदाज देखने लायक था. सलमान खान इस वक्त 'बिग बॉस 18' सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सिकंदर फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.