`सिर्फ प्यार दिया, नहीं मिला काम...` कुमार सानू ने बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, बोले- पता नहीं कितना झूठ और सच है
Kumar Sanu ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. कुमार सानू ने ये बात हाल में दिए इंटरव्यू में कही. इनका कहना है कि लोग प्यार तो करते है लेकिन काम नहीं देते.
Kumar Sanu Frustration: कुमार सानू (Kumar Sanu) को बॉलीवुड में 41 साल हो गए हैं. इन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए और लाखों लोगों का दिल जीता. लेकिन हाल ही में यूएसए में स्टेज शोज परफॉर्म किया. इस दौरान सिंगर ने इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात कह दी उनका बयान पलभर में वायरल हो गया. कुमार सानू ने फिल्मों में काम ना मिलने पर अपना फ्रस्टेशन जाहिर किया और कहा कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम ज्यादा काम नहीं मिला.
90s में थे टॉप सिंगर
कुमार सानू 90 के दशक में बॉलीवुड के टॉप सिंगर थे. यहां तक कि उन्हें 'मेलोडी किंग' का टाइटिल भी मिला था. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कुमार सानू ने कहा- 'मेरी जर्नी अभी तक बहुत अच्छी रही है. इंडस्ट्री में हर कोई मेरी इज्जत करता है. पर सबसे बड़ी बात है कि लोग इज्जत तो देते हैं, प्यार देते हैं, हमारा गाना भी सुनते हैं. लेकिन ये नहीं पता कि वो लोग और गानों के लिए मेरी आवाज को इस्तेमाल क्यों नहीं करते.'
नहीं पता झूठा है या सच्चा
कुमार ने आगे कहा- 'ये सवाल मन में होता है. वो बहुत प्यार दिखाते हैं जब में सामने होता हूं. मुझे तो ये पता नहीं चलता कि ये असली है या नकली. हां, लेकिन इज्जत जरूर देते हैं.'
कुमार सानू के मशहूर गाने
कुमार सानू 90 के दशक में एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए हैं. इन गानों में 'कितनी हसरत हैं हमें', 'कोरे कोरे सपने', 'बाबुल का घर छोड़के', 'एक दिल है', 'परदेसी परदेसी', 'चोरी चोरी दिल तेरा' जैसे कई सुपरहिट गाने हैं. आपको बता दें, कुमार सानू का असली नाम केदरानाथ भट्टाचार्य है. संगीत में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. कुमार सानू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं.