आमिर खान की बेटी की शादी का जश्न उदयपुर में शुरू, आयरा खान ने शेयर किए INSIDE VIDEO, गाना गाते दिखे दूल्हे राजा
Aamir Khan’s daughter Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की इस हफ्ते की शुरुआत में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में शादी हुई. यह जोड़ा शुक्रवार को अपनी शादी के जश्न के लिए उदयपुर पहुंच गया. उनके इस जश्न में शामिल होने के लिए दोस्त और परिवार के सदस्य भी हैं. शादी से पहले जश्न का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Aamir Khan’s daughter Ira Khan Wedding: अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की हाल ही में फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से शादी हुई है. मुंबई में 3 जनवरी को एक पार्टी में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद यह जोड़ा उदयपुर में पारंपरिक शादी करने जा रहा है. दोनों परिवारों के दोस्त और फैमिली के सदस्य आयरा और नुपुर की शादी के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. जोड़े का 8 जनवरी को पारंपरिक महाराष्ट्रीयन विवाह समारोह होगा, जिसमें तीन दिनों तक उत्सव मनाया जाएगा. इस जोड़े की हल्दी की रस्म हो चुकी हैं. इस बीच आयरा खान ने उदयपुर से शादी के जश्न का इनसाइड वीडियो शेयर किया.
आयरा खान (Ira Khan) अपने इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. आयरा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में दोस्तों और परिवार के लोगों के नाचने का वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा दूल्हे राजा नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे थे. आयरा खान का शेयर किया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पारंपरिक संगीत पर डांस कर रहे
वीडियो (Ira Khan Wedding celebration inside video) में आप देख सकते हैं कि आयरा और नुपुर के परिवार के पारंपरिक राजस्थानी लोक गीतों का आनंद ले रहे हैं. इसके साथ ही इन गानों पर जमकर नाच भी रहे हैं. दोनों परिवार इस शादी में काफी ज्यादा एन्ज्वॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हो रही शादी
आमिर खान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शादी से पहले की सभी परंपराएं दूल्हे के परिवार की इच्छानुसार मनाई जाएं. मेहंदी और हल्दी की रस्में पहले ही महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से निभाई जा चुकी हैं. इन दोनों रस्मों की तस्वीरें और वीडियो भी काफी वायरल हुए थे. आमिर के परिवार की महिलाएं नुपुर शिखरे परिवार की परंपराओं का पालन करते हुए नौवारी साड़ी पहनकर हल्दी की रस्म के लिए पहुंची थीं.