kiran Rao Instagram Debut: उदयपुर में आयरा खान और नुपुर शिखरे ने व्हाइट वेडिंग कर ली है. कपल की शादी के बाद आमिर खान की वाइफ सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल किरण राव ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया. इससे पहले तक उनका इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल हैंडल नहीं था. उन्होंने कुछ देर पहले एक फोटो भी साझा की है, जिसमें उनको धाकड़ अंदाज नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरण राव ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू 


करण राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का नाम रखा है raodyness (रावडीनेस), जो यूथ को काफी पसंद आने वाला है. फिलहाल उन्हें 250 से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं, किरण राव सिर्फ 21 यूजर्स को फॉलो कर रही हैं. इस लिस्ट में आयरा,  जायन मारी और रीना दत्ता का नाम शामिल है. किरण ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो सिंपल शर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं, दोनों हाथ जोड़कर उन्होंने नेता वाला लुक लिया हुआ है. 



जायन मारी ने किया किरण का इंस्टा पर स्वागत 


जायन मारी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ-साथ वो आमिर खान की भतीजी लगती हैं और फिल्ममेकर मंसूर खान की बेटी हैं. उन्होंने किरण राव के पोस्ट पर कमेंट किया है, "हाए के, वेलकम." इसके साथ-साथ जायन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी किरण राव के साथ फोटोज साझा कर उनका इंस्टा पर स्वागत किया है. 



काली साड़ी में कमाल लग रही हैं किरण


जायन ने किरण की जो फोटोज साझा की है, जिसमें वो काफी यंग और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. ब्लैक साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज, कानों  में झुमके और आंखों पर ग्लास लगे नजर आ रहे हैं. किरण इस लुक में कहर ढा रही हैं.