फिल्म में 10,000 करोड़ की टी-सीरीज कंपनी के मालिक बनेंगे आमिर खान, गुलशन कुमार की बायोपिक में देरी पर बोले भूषण
Gulshan Kumar की बायोपिक को लेकर भूषण कुमार ने खुलासा किया है. भूषण ने बायोपिक में हो रही देरी और स्टोरी लाइन पर बात की. ये वहीं गुलशन कुमार है जो कभी जूस बेचते और फिर टी-सीरीज कंपनी खोल दी.
Gulshan Kumar Biopic: गुलशन कुमार फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है जिनके जाने के बाद भी उनका सिनेमा जगत में दबदबा बना हुआ है. जिसकी वजह उनकी कंपनी टी-सीरीज है. गुलशन कुमार की मौत को 27 साल हो चुके हैं. लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि गुलशन कुमार की लाइफ पर उनके बेटे भूषण कुमार बायोपिक बना रहे हैं. हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था. लेकिन अब भूषण कुमार ने अपने पिता की बायोपिक में हो रही देरी पर खुलकर बात की और बताया कि वो कब तक इसे लेकर आ पाएंगे.
लीड रोल में होंगे आमिर खान
भूषण कुमार ने हाल ही में कनेक्ट सिने से बातचीत में पिता गुलशन कुमार की बायोपिक को लेकर बात की. भूषण ने कहा कि 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मूवी ऑफिशियली ऐलान नहीं हुई. लेकिन ये भी सबको पता है कि इससे आमिर खान जुड़े हुए हैं. बायोपिक में हो रहे डिले के बारे में बात करते हुए इन्होंने कहा कि इस बायोपिक की कहानी तैयार है. जो बेहतरीन है. लेकिन फिर भी हम लोगों ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया था. सब जानते हैं कि आमिर इस फिल्म में हैं. उन्होंने खुद कहा कि मैंने ये अब तक की बेस्ट स्क्रिप्ट पढ़ी है.'
मां की ये है ख्वाहिश
भूषण ने आगे कहा कि 'मेरी मां चाहती हैं कि फिल्म की कहानी उनके व्यू प्वाइंट से बताई जाए, लेकिन स्क्रिप्ट पहले किसी और एंगल से थी. मैं फिल्म तब तक नहीं बना सकता जब तक मेरी मां फिल्म की स्टोरी लाइन से कनवेंस ना हो. अगर वो हो गईं, तो समझिए कि ये एक बेहतरीन स्पाइरिंग स्टोरी होगी. हम लोग बस उनकी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से और लाइफ में घटी घटनाओं को पर्दे पर परोसेंगे.'
1983 में खोली थी गुलशन कुमार ने टी-सीरीज
गुलशन कुमार ने 1983 में टी-सीरीज कंपनी ओपन की थी. जो 1990 में भारत की सबसे प्रभावशाली म्यूजिक कंपनी बन गई और फिल्मों को प्रोड्यूस करना भी शुरू कर दिया. लेकिन साल 1997 में गुलशन कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उस वक्त वो महज 46 साल के थे. वो शिव मंदिर पूजा करने जा रहे थे. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इनकी पीठ और गर्दन पर करीबन 16 गोलियां लगी थी. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्या के पीछे अबु सलेम का हाथ बताया गया. आपको बता दें, Hurun India Rich List के मुताबिक, टी- सीरीज कंपनी की वैल्यूएशन 120 बिलियन डॉलर (10,000 करोड़ रुपये) बताई गई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.