`आशिकी 2` के पूरे हुए 11 साल, श्रद्धा कपूर के हाथ लगा था खजाना, `आरोही` की वजह से करियर में लगे चार चांद
Aashiqui 2 Complete 11 Years: श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की `आशिकी 2` के 11 साल पूरे हो चुके हैं. इन 11 सालों में श्रद्धा कपूर ने काफी नाम कमाया है. मगर आजतक वह `आशिकी 2` को सबसे खास प्रोजेक्ट मानती हैं. आइए बताते हैं क्या कहा था उन्होंने.
बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी 2' की रिलीज को 11 साल हो चुके हैं. ऐसी फिल्म जो न केवल रोमांस से भरपूर थी बल्कि धमाकेदार गाने भी दिए थे. इस फिल्म की ही देन हैं जिसने कई रोमांटिक और सैड सॉन्ग भी दिए थे. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने फिल्म से धमाल मचा दिया था. खुद श्रद्धा कपूर के लिए 'आशिकी 2' किसी खजाने से कम साबित नहीं हुई है. चलिए बताते हैं जब उन्होंने फिल्म को करियर में सबसे खास बताया था.
'आशिकी 2' ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि इसकी मुख्य स्टार श्रद्धा कपूर को स्टारडम की ओर भी बढ़ाया. एक्ट्रेस ने 2 साल पहले आरोही के रोल को प्ले करने को लेकर रिएक्ट किया था. तब उन्होंने बताया था कि कैसे ये किरदार उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ.
श्रद्धा कपूर ने क्या कहा था
एक पुराने इंटरव्यू में ,श्रद्धा ने शेयर किया कि कैसे 'आशिकी 2' उनके लिए गेम चेंजिंग फिल्म साबित हुई. उन्होंने कहा था, 'आरोही मेरे जीवन में आई और सब कुछ बदल दिया. इस भूमिका ने मेरे करियर की जर्नी पर गहरा प्रभाव डाला. फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया. आजतक मैं दर्शकों से मिले प्यार की आभारी हूं.'
'आशिकी 2' से श्रद्धा कपूर के हाथ लगा जैकपॉट
श्रद्धा ने कहा, "मैं हर उस व्यक्ति की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझे आरोही के रूप में इतना प्यार दिया. यह प्रेरणादायक लगता है जब लोग लंबे समय के बाद भी फिल्म, इसके गाने और कहानी को याद करते हैं. मैं हमेशा डायरेक्टर मोहित सूरी की आभारी रहूंगी कि उन्होंने मुझे यह किरदार और जीवन भर का मौका दिया, यह हमेशा मेरे साथ रहेगा."
Who is finalized for Aashiqui 3?
वैसे इन दिनों 'आशिकी 3' की चर्चा जारी हैं. जहां कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की कास्ट का तय हो गया है. कुछ दिन पहले ही एनिमल से मशहूर होने वाली तृप्ति के कास्ट में शामिल होने का मेकर्स ने ऐलान किया था.