नई दिल्ली: देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स राइटर हृदय गट्टानी ने अपना रोमांटिक म्यूजिक सिंगल 'आवारा आवारा' रिलीज कर दिया है. इस गाने का म्यूजिक जहां एक ओर आपको रोमांटिक फील देता है वहीं इसका वीडियो आपको 90 के दशक के गानों की याद दिला रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआर रहमान के साथ गुरिंदर चड्ढा की फिल्म 'ब्लाइंडेड बाई द लाइट' से दुनिया भर में तारीफ पा चुके हृदय गट्टानी एक बार फिर लोगों के बीच अपने यूनिक सॉन्ग को लेकर आ चुके हैं. इस गाने में जहां एक ओर युवाओं की मस्ती है वहीं दूसरी ओर उनके आवारा मन की बातें भी हैं. देखिए यह वीडियो...



बता दें कि हृदय के फिल्म 'ब्लाइंडेड बाई द लाइट' 'फॉर यू माय लव' को इसलिए भी काफी पसंद किया गया क्योंकि इंग्लिश गाना होते हुए इसमें पंजाबी कव्वाली का टच था. 


इस गाने के बारे में हृदय ने बताया, ''आवारा आवारा' एक पल है जब आप प्यार में पड़ जाते हैं और उस उत्साह और खुशी से गुजरते हैं, यह गीत उस पल का आनंद लेना चाहता है और पूरी दुनिया को बताना चाहता है कि उसका दिल वह प्यार में पड़ गया है.'


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें