अभिषेक बच्चन ने खटपट की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय का पहली बार लिया नाम, आराध्या को संभालने के लिए पत्नी के हैं शुक्रगुजार
पिछले लंबे समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही थी. अब पहली बार अभिषेक बच्चन ने वाइफ को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने पत्नी को शुक्रिया कहा. चलिए बताते हैं आखिर क्या कहा है.
लंबे समय से अमिताभ बच्चन का परिवार पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तरह तरह के गॉसिप्स सामने आ रहे हैं. अब इन सब अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने पहली बार ऐश्वर्या राय को लेकर रिएक्ट किया है. जहां उन्होंने वाइफ का धन्यवाद किया है. अभिषेक बच्चन ने माना कि वह ऐश्वर्या के शुक्रगुजार हैं जो फैमिली और कामकाज सबकुछ अच्छे से हैंडल करती हैं. चलिए बताते हैं आखिर अभिषेक बच्चन ने क्या कुछ कहा है.
'द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में, अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, 'घर के काम हो या बाहर के, मैं बहुत ही लकी हूं कि मैं बाहर निकलकर फिल्में कर पाता हूं. क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या घर पर हैं आराध्या के साथ. मैं बेफिक्र रहता है परिवार को लेकर. मैं तहे दिल से ऐश्वर्या का शुक्रगुजार हूं.'
ऐश्वर्या राय के शुक्रगुजार हैं अभिषेक
अभिषेक बच्चन का कहना है कि लेकिन बच्चे ऐसा नहीं सोच पाते हैं. वे आपको तीसरे व्यक्ति की तरह नहीं देखते. वह तो सिर्फ पैरेंट्स के नजरिए से ही देखते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो उन्हें ये कभी फील नहीं हुआ कि उनके पैरेंट्स घर के बाहर है.
पिता का करियर जब पीक पर था
अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब पिता अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में अपने करियर के पीक पर थे तो मां जया बच्चन ने 1976 में बच्चों के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी. ताकि वह अपने बच्चों को माता-पिता दोनों का साथ दे सके. तभी तो घर परिवार बैलेंस हो पाता है.
जया ने बच्चों के लिए फिल्मों से बना ली थी दूरी
पैरेंट्स और बचपन को लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था. जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. वह चाहती थीं कि वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए. ताकि उनके बच्चों को पिता की कमी महसूस नहीं हो.'
आराध्या के जन्म के बाद से ऐश्वर्या ने भी लिया था ब्रेक
मालूम हो, ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी आराध्या के जन्म के बाद चार साल तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. वह साल 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से फिर से काम पर लौटीं. इसके बाद से वह लगातार कुछ कुछ फिल्में करती रही हैं जैसे सबरजीत, ऐ दिल है मुश्किल, फन्ने खां और पोन्नियन सेल्वन फ्रेंचाइजी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.